धौलपुर-झांसी के बीच कल 4 घंटे का मेगा ब्लॉक ग्वालियर-आगरा पैसेंजर सहित 4 ट्रेनें रद्द रहेंगी

रेलवे द्वारा 13 अक्टूबर को ट्रैक पर मेंटेनेंस कार्य कराया जा रहा है। जिसके चलते ग्वालियर-आगरा पैसेंजर,...







रेलवे द्वारा 13 अक्टूबर को ट्रैक पर मेंटेनेंस कार्य कराया जा रहा है। जिसके चलते ग्वालियर-आगरा पैसेंजर, आगरा-ग्वालियर पैसेंजर, झांसी-बीना व बीना-झांसी पैसेंजर रद्द रहेगी। धौलपुर-झांसी खंड में 4 घंटे तथा झांसी-बीना खंड (अप दिशा) में 3 घंटे का मेगा ब्लाॅक लिया गया है। इससे कुछ ट्रेनों को रद्द तो कुछ को री-शेड्यूल किया गया है। ग्वालियर-आगरा पैसेंजर के रद्द होने के कारण झांसी-आगरा पैसेंजर को जरूरत के अनुसार चलाया जाएगा। ग्वालियर-आगरा पैसेंजर ट्रेन के रद्द होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ब्लॉक की अवधि

खंड समय

धौलपुर-ग्वालियर सुबह 03:45 से 07:45 बजे तक

ग्वालियर-झांसी सुबह 04:30 से 08:30 बजे तक

झांसी-ललितपुर सुबह 06:55 से 09:55 बजे तक

ललितपुर-बीना सुबह 7:40 से 10:40 बजे तक

यह ट्रेनें 13 अक्टूबर को रहेगी रद्द





यह ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेगी


आगरा-झांसी पैसेंजर को जरूरत के अनुसार चलाया जाएगा

ट्रेन नंबर 51882 आगरा-ग्वालियर पैसेंजर के निरस्त होने के कारण यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन नंबर 51832 आगरा-झांसी पैसेंजर को 13 अक्टूबर को जरूरत के अनुसार चलाया जाएगा। वहीं ट्रेन नंबर 12541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को 13 अक्टूबर को झांसी स्टेशन पर 20 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।