आज कई क्षेत्रों में 4 घंटे बिजली कटौती

ग्वालियर | शहर के कई क्षेत्रों में शनिवार को 4 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक जागृति नगर...


ग्वालियर | शहर के कई क्षेत्रों में शनिवार को 4 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक जागृति नगर, अमानपुरा, भूरे बाबा की बस्ती, जटार गली, पहाड़गढ़ कोठी आदि में बिजली कटौती की जाएगी।

सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक फूलबाग चौराहा, खेड़ापति रोड, रवि नगर, खेड़ापति कॉलोनी, प्रेम नगर, द्वारिकापुरी, तुलसी विहार कॉलोनी, मरी माता, ख्वाजा खानून, लक्ष्मणपुरा, विरखा कोरी का बाड़ा, लोको, तानसेन रोड, इंद्रा नगर, चमड़ा मिल, लक्ष्मीबाई कॉलोनी, पड़ाव आरटीओ, सेवा नगर से किला गेट तक, लोहा मंडी, जीपी कॉन्वेंट स्कूल, मिश्रा भवन. गुदड़ी, कोटा वाला मोहल्ला, तुलसी विहार फूलबाग उपकेंद्र से संपूर्ण मोतीमहल, एमएलबी रोड, फालका बाजार. छप्पर वाला, सुदर्शन होटल, कमल सिंह का बाग, नौगजा रोड, खल्लासीपुरा, डांगरपुर, रामबाग कॉलोनी, खटीक मोहल्ला आदि क्षेत्र। एच-ब्लॉक इंद्रा नगर, आनंद नगर, हरनामपुर बजरिया, कुबेर आश्रम, नितिन नगर, बैरिक क्वाटर नं. 1 और 2 आदि क्षेत्र। ए-ब्लॉक,बी-ब्लॉक, बघेल मोहल्ला, जारगा, हारखेड़ा गांव, मोहनपुर, हुरावली गांव, यादव मोहल्ला आदि क्षेत्र, रामंदिर आदि क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी।